आपको बता दें कि बिलासपुर विधानसभा में युवाओं के बीच नव मतदाता सम्मेलन एवं *जी के कंपटीशन* जो की 18 से 25 वर्ष के बीच के युवाओं की श्रेणी का होने वाला है उसके लिए भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर बिलासपुर विधानसभा में जनसंपर्क कर रहे हैं
पहला पुरस्कार पुरुष 21000₹ महिला 21000₹ द्वितीय पुरस्कार पुरुष 11000₹ महिला 11000 ₹तृतीय पुरस्कार पुरुष 5100₹ महिला 5100₹ टॉप 22 प्रतिभागियों को 1100-1100 ₹ नगद पुरस्कार एवं सभी भाग लेने वाले उपस्थित प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार।
पुरस्कार वितरण एवं कार्यक्रम 22 सितंबर शाम 4:00 के बाद कुंदन पैलेस में होना तय हुआ है के संपर्क में जिला प्र प्रमुख आदित्य तिवारी, अध्यक्ष मुकेश राव रोहन,रोशन,विवेक,राहुल,रवि,प्रवीण, वासु,आदित्य,आदि,अनीश,राज,अंकित,आसिफ,प्रशांत,मोनू,सचिन आदि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।