बिलासपुर .पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष सिंह के द्वारा बिलासपुर जिले में निजात अभियान चलाया जा रहा है। निजात अभियान के अंतर्गत नशामुक्ति हेतु श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)श्री राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना कोटा में अवैध शराब एवं अवैध गांजा बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक 30.04.2023 को थाना प्रभारी उत्तम साहू को सूचना मिला की देवरियापारा श्मशान घाट के पास कान्हा गिरी गोस्वामी अपने घर में अवैध रूप से गांजा बिक्री करने के लिए रखा है सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए मौके पर टीम रवाना हुआ। मुखबीर के निशानदेही पर देवरियापारा श्मशान घाट के पास संदेही कान्हा गिरी गोस्वामी के घर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया। जो घर में दो पुरुष मिले जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम 01.कान्हा गिरी गोस्वामी पिता भरत गिरी गोस्वामी उम्र 37 वर्ष साकीन देवरियापारा श्मशान घाट के पास कोटा 02.गजानंद गिरी गोस्वामी पिता गरीब गिरी गोस्वामी उम्र 45 साल साकीन लमकेना थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग.) बताया। मौके पर विधिवत् तलाशी के दौरान टीने का संदूक/पेटी के अंदर एक सफेद रंग के प्लास्टिक की बोरी जिसके अंदर भूरे रंग के 12 पैकेट में गांजा मिला। जिसे संदेही कान्हा गिरी गोस्वामी एवं गजानंद गिरी गोस्वामी के द्वारा निकाल कर पेश किया। वजन कराने पर 12 किलोग्राम होना पाया गया। मौके पर मादक पदार्थ गांजा कुल 12 किलोग्राम को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीगण कान्हा गिरी गोस्वामी एवं गजानंद गिरी गोस्वामी को अपराध धारा सदर का अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जाती है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम साहू ,उनि.हेतराम सिदार, आर. भोप साहू, जलेश्वर साहू का सराहनीय योगदान है।