करगी रोड कोटा भयानक सड़क हादसा मार्ग पार करते समय एक महिला को बाइक सवार ने मारी टक्कर तीन लोग हुए घायल महिला का दोनों पर फैक्चर
बेलगहना कोटा सड़क मार्ग में एक महिला मीना मानिकपुरी पिता गिरवर दास मानिकपुरी उम्र 45 वर्ष बाजार पारा कोटा निवासी सड़क मार्ग पार कर रही थी उसी समय बाइक क्रमांक सीजी 10 EH 8292 में सवार शंकर लाल पिता सौखी लाल पात्रे उम्र 29 वर्ष ग्राम रानी सागर निवासी और राहुल बघेल पिता चतुर बघेल उम्र 25 वर्ष ग्राम सकरी निवासी दो व्यक्ति बेलगहना सड़क मार्ग की ओर से कोटा नाका चौक की ओर जा रहे बाइक अनियंत्रित होने की वजह से पैदल सड़क मार्ग पार करने वाली महिला को बाइक सवारों ने टक्कर मार दी जिसमे की महिला की दोनों पैर टूट गया है वही बाइक में सवार दो व्यक्तियों को भी गंभीर चोट लगी हुई हैं आसपास के लोगो के द्वारा इस घटना की जानकारी कोटा 112 पुलिस वाहन को दी गई मौके पर तीनों घायलों को कोटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर के भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।