करगी रोड कोटा वार्ड नंबर 9 सिद्ध बाबा की हृदय स्थल में विराजित नारायण दुर्गा प्रांगण में श्रावण महीने का रामायण पाठ का आयोजन रखा गया था आज समाप्ति पर प्रसाद भोग मिला रामायण मंडली द्वारा प्रतिदिन 2 माह तक प्रतिदिन रामायण पाठ कर समाप्ति पर बाहर से आई रामायण मंडली को नारियल श्रीफल भेंट से सम्मान किया गया मोहल्ले एवं नगर की टोलियां निरंतर सहयोग करती रही मां नारायण दुर्गा उत्सव समिति प्रांगण में सभी का बहुत-बहुत आभार धन्यवाद निरंतर सहयोग मिले आपका अपना वेंकट लाल अग्रवाल