आज दिनांक 24 8 2023 को आम आदमी पार्टी कोटा के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज खांडे एवं संतोष पातले, द्वारका कुर्रे संतोष साहू, बहोरिक मरकाम पुरुषोत्तम वैष्णव, सानू आनंद आर्यन कुर्रे रामकुमार नरेंद्र जोशी विष्णु खंडे विजय कुमार भोला खंडे नर्मदा यादव सुखीराम जांगड़े , बृजेश जोशी, अरमान कुर्रे लोकेश 70 भैया रामलाल जंगडे लेटल दास पाट्रे प्रदीप बंजारे संतोष बघेल जितेंद्र जोशी कमल कुर्रे सुखीराम जांगड़े नरसिंह जोशी समीर खन्ना अश्वनी बंजारी कारण पत्र एवं 150 कार्यकर्ताओं के साथ कोटा विधायक डॉक्टर श्रीमती रेणु जोगी जी के निवास स्थान बिलासपुर का घेराव कर ज्ञापन सोपा गया जिसकी जवाब 15 दिन के अंदर जवाब मांगा गया । 15 दिन के अंदर जवाब नहीं देने पर पुनः भारी संख्या के साथ घेराव किया जाएगा।