कोटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 1 सूदनपारा मोहल्ला के डीकेपी स्कूल मैदान के पास अज्ञात कारणों से एक व्यक्ति की लाश मिली थी जिसकी पहचान मृतक जगलाल सावरा पिता नंदू कुमार सावरा उम्र 35 वर्ष ग्राम नवागांव लालपुर वर्तमान में ग्राम लखोदना में निवास करता था परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक रविवार की सुबह अपने घर से सर्प को लेकर निकला हुआ था।जोकि रात भर घर नही गया मृतक व्यक्ति एक सपेरा है जोकि सर्प को दिखाकर अपना जीवन यापन करता था जिसकी आज अज्ञात कारणों से मौत हो गई लोगो से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आज सुबह से मृतक शराब के नशे में था अधिक मात्रा में सराब सेवन करने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है।
जब इस मामले में 9 जुलाई को कोटा बीएमओ निखलेश गुप्ता से जानकारी ली गई तो उनका कहना है कि ग्राम लिटिया में भी उसी दिन एक बच्ची की कच्ची दीवार गिर जाने से मौत हुई थी और डीकेपी स्कूल मैदान में भी एक व्यक्ति की लाश मिली थी दोनों मामले का पीएम किया गया है,और बिसरा के लिए भेजी जाएगी,चंद रुपयों के लिए दोनों मामलों को दुर्घटना का रूप दिया गया ताकि भोले भाले लोगो से लंबी रुपये ऐंठ सके।फिलहाल दोनों मामले का बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर मौत किस कारण से हुई है।