योग आपको स्वस्थ-व-सेहतमंद रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है…योग को दैनिक-दिनचर्या में शामिल करने की आवश्यकता है:—बलजीत सिंह जीएम पाटिल-इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड।* अंतरराष्ट्रीय योग-दिवस पर कोटा नगर की शासकीय-अशासकीय विभागों में अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति में योग किया गया इसी कड़ी में रायल सीमा पाटिल-इन्फ्राट्रक्चर प्राइवेट-लिमिटेड के अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में योग दिवस मनाया गया…रॉयल सीमा के जनरल मैनेजर बलजीत सिंह ने उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग आपको-हमको योग करने वाले सभी को स्वस्थ-व-सेहतमंद रखने में महत्त्वपूर्ण-भूमिका निभाता है योग को दैनिक-दिनचर्या में शामिल करने की आवश्यकता है