*वार्ड नंबर 04 के पार्षद अमरनाथ साहू जी के द्वारा अपने पार्षद फण्ड से शिव मंदिर सेवा समिति के सदस्यों के निवेदन पर शिव मंदिर चौक में पानी की आवश्कता को गम्भीरता से लेते हुए। श्री राम भरोशे हनुमान मंदिर , शिव मंदिर चौक फिरंगीपारा में बोर करवाया ।*
*शिव मंदिर सेवा समिति एवं समस्त मोहल्ले वासियो में गंगा मैया के आने से उल्लाश का माहौल हैं। पार्षद जी ने न केवल मोहल्ले वासियो की जरूरत को समझा बल्कि श्री राम भरोशे हनुमान मंदिर में स्थापित भगवान शिव के पास गंगा मैया को ला कर भगवान शिव से गंगा मैया को मिला दिया।*
*हम सभी समिति के लोगो ने पार्षद अमरनाथ साहू जी को गंगा मैया को पाताल लोक से धरती लोक में
लाने के लिए हम सभी पार्षद जी का आभार व्यक्त करते है।*