कोटेश्वर महादेव सेवा संस्थान करगी रोड कोटा के संचालक एवं सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगी रोड कोटा के उपाध्यक्ष संतोष दुबे महाराज की ओर से सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगी रोड कोटा में चावल, पूड़ी-सब्जी के साथ भंडारा का कार्यक्रम किया गया 350 छात्र-छात्राओं ने पूरी श्रद्धा के साथ भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बाबूलाल साहू, प्रधानाचार्य चंद्रेश यादव, आचार्य में राजकुमार साहू, संतोष गंधर्व लक्ष्मी नारायण पांडे, श्रीमती आशा गुप्ता, कुमारी रुक्मणी गंधर्व ,श्रीमती शोभा चौहान, दीप राज साहू, सहदेव यादव, सुख सिंह कैवर्त आदि पूरे 25 स्टाफ ने भी प्रसाद ग्रहण किया विद्यालय में भंडारे की व्यवस्था के लिए कोटेश्वर महादेव सेवा संस्थान के संचालक संतोष दुबे के अच्छे कार्य के लिए विद्यालय परिवार की ओर से सादर अभिनंदन किया।