डबल इंजन की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के विधानसभा तखतपुर क्षेत्र के विधायक धर्मजीत सिंह जी द्वारा अपने क्षेत्र तखतपुर के लिए विधायक प्रतिनिधि चुने भवानी प्रसाद मिश्रा (भानु )निवासी करगी रोड कोटा को घर पहुंच कर नियुक्ति पत्र प्रदान किये विधायक जी का हृदय से मिश्रा परिवार ने स्वागत किया मेहनत रंग लाती है इस प्रकार से भवानी प्रसाद मिश्रा (भानु) का कहना था जो मुझे जिम्मेदारी मिली है विधायक जी द्वारा उसे मैं निष्ठा पूर्वक निभाऊंगा ,