करगी रोड कोटा घर पहुंच सेवा देने आ गए हैं संगवारी हम ही बनाए हैं हम ही सवारेंगे लोरमी नगर पालिका मानस मंच कार्यक्रम माननीय उपमुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग नगरी प्रशासन नल जल मंत्री अरुण साव जी से मुलाकात हुई भव्य कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी जी की डबल इंजन की सरकार मुख्यमंत्री विष्णु देव का सुशासन का आज मानस मंच लोरमी में मोर संगवारी कार्यक्रम का विधिवत बटन दबाकर शुभारंभ किया संगवारी कार्यकर्ता सफाई कार्यकर्ता सभी लोगों को मंच पर सम्मान दिया अब घर बैठे आपका काम होगा आपको ऑफिस के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा कार्यक्रम में उपस्थित कोटा से वेंकट लाल अग्रवाल जिला संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ रामलाल साहू प्रदेश सदस्य किसान मोर्चा मोहित जायसवाल जिला महामंत्री बिलासपुर रंगनादम पूर्व मंडल अध्यक्ष सुलेश पांडे मंडल महामंत्री कोटा प्रदीप कौशिक अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र बाबा गोस्वामी विधि प्रकोष्ठ विकास सिंह अमरनाथ साहू लखन साहू छोटा साहू गिरिराज गोस्वामी गणेशाराम साहू बैकुंठनाथ जायसवाल मोहन श्रीवास सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे