आज सूचना प्राप्त हुई कि कोरी डैम के किनारे कई फड लगाकर लोग लाखों रुपयों का जुआ खेल रहे है । इस सूचना पर तत्काल एस,डी,ओ,पी,कोटा नुपुर,उपाध्याय को थाना प्रभारी कोटा उमेश साहू के साथ पर्याप्त बल के साथ भेजा गया । पुलिस बल के पहुँचने पर जुआड़ियों के 4 फड़ लगे थे पुलिस को देखकर जुआड़ियों ने भागने का प्रयास किया किंतु पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर जुआरियों को पकड़ा और डैम के पास बने सिंचाई विभाग की बिल्डिंग के बाउंड्री में लाकर पुलिस के द्वारा zero FIR की गयी और सभी फड़ों की तलाशी ली गयी जिसमें ताश के पत्तों के अलावा कुल रक़म 349215 रुपये बरामद हुए हैं तथा कुल 22 जुआड़ी पकड़े गये जिनके नाम इसप्रकार हैं । जुआरियों से 7 कारें और 22 मोबाइल ज़ब्त किए गए हैं ।सुनील यादव चाटींडीह रपटा चौक श्याम मूर्ति चाटीडीह रामायण चौकअमित सिंह लक्ष्मीनगर रायपुर राजेश साहू गोंडपारा कोतवाली बिलासपुरदिनेश सिंह बँधवापारा सतबहानिया मंदिरसंजीव साहू तखतपुर महेश कुमार गबेल चाटीडिगहरिओम साहू खमतराई बिलासपुरचंद्रप्रकाश मेरावी नागोई तखतपुरदीपक सोनी अशोक विहार फेज -2 बिलासपुर अमित पहाड़ी निवासी सकरी बिलासपुर अमित भारतै निवासी सकरी बिलासपुर दीपक साहू गोदैया रतनपुर संदीप मिश्रा निवासी नीलपैलेस बिलासपुर शिवेंद्र प्रताप कौशिक नगोई तखतपुर बिलासपुरराकेश सिंह दयालबन्द बिलासपुर सूरज वस्त्रागार अमेरी बिलासपुर संजय ध्रुव जबड़पारा बिलासपुर श्रीकान्त तिवारी मंगला बिलासपुर अकबर ख़ान 33 वर्ष दयालबंद बिलासपुर जितेश मोर मालखरोदा शक्ति अर्पित सहगल नारियल कोठी सिविल लाइन बिलासपुर,