5 जनवरी रात में अग्रहरि समाज के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष गुप्ता जी के सुपुत्र युवा नेता विकल्प गुप्ता ( कान्हा ) का जन्मदिन कोटा रेस्ट हाउस में मनाया गया जिसमें कोटा विधायक माननीय अटल श्रीवास्तव जी ने पहुच कर कान्हा गुप्ता का केक कटवा कर आशीर्वाद दिया एवं कान्हा के लिए कान्हा जी (“कृष्ण भगवान”) गिफ्ट देकर शुभकामनाएं भी दिए फिर कार्यक्रम की शुरुआत की गई एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान जी ने भी अपने साथ केक लेके पहुचे और केक खिला कर बधाई प्रेषित किए जिसमें कोटा से सभी सम्मानिय गणमान्य नागरिक ,समाज सेवी, वरिष्ठ जन एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित हुए ।