कड़कड़ाती ठंड मे युवा समाजिक कार्यकर्ता ज़रुरत मंद कर रहे चाय बिस्कुट का वितरण सड़कों पर जो गरीब व राहगीरों व ज़रुरत मंद को सर्दी से राहत मिल सके इसके लिए युवा समाजिक कार्यकर्ता प्रभात राय अपने साथियों के साथ शाम को चाय नाश्ता व बिस्कुट वितरित किया जाता है प्रभात ने बताया कि
कड़ाके की ठंड को देखते हुए वे ज़रूर मंद को चाय बिस्कुट वितरण कर रहे हैं प्रभात राय के साथ उनके मित्र अनिस वस्त्रकार उपस्थित रहे