*विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव कोटा में संपन्न,युवा उत्सव मे दिखा कला संस्कृति का संगम, युवाओ ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम*करगी रोड कोटा-कोटा में विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 9 व 10 दिसंबर को आयोजित किया गया, युवा उत्सव खेल युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा जारी निर्देशानुसार 15 से 29 वायु वर्ग अंतर्गत विकासखंड के विभिन्न क्षेत्रों से 11 विधाओं में प्रतिभागीयो ने अपना कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया,इन दो दिवसो में विकासखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए कलाकारो ने अपने अपने कला,प्रतिभा का प्रदर्शन पूरे उमंग और जोश के साथ किये सभी प्रतिभागियों के लिए विभिन्न विद्या में अलग-अलग निर्णायक जज की भूमिका में बनाए गए थे,जिसमें विभिन्न हाई/हायर विद्यालय के प्राचार्यगण को संयोजक बनाए गए निर्णायक की भूमिका में व्याख्याता/संकुल समन्वयक/ शिक्षक/शिक्षिका रहे सभी ने निष्पक्षता के साथ निर्णय में अपना अहम भूमिका अदा किये कहानी लेखन में प्रथम गायत्री साहू, चित्रकला प्रथम लक्ष्मी बिरको, तात्कालिक भाषण प्रथम आदित्य अग्रहरि,हस्तशिल्प प्रथम अरुण प्रजापति,कविता लेखन प्रथम वागीसा त्रिवेदी,विज्ञान मेला प्रथम गरिमा यादव,व्यक्तिगत लोक नृत्य में प्राची महरा प्रथम,व्यक्तिगत लोकगीत में मनीषा पोर्ते प्रथम रहे इन सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथियों के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक जी,अध्यक्षता अरुण सिंह चौहान जी ,व विशिष्ट अतिथि श्रीमती अमृता प्रदीप कौशिक जी,शाला विकास समिति के अध्यक्ष सुलेश पाण्डेय जी,महराज सिंह नायक जी रहे,साथ ही कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही,सभी प्रतिभागीयों,उपस्थित जन समुदाय शिक्षक, शिक्षिका ,छात्र छात्रा
को धरमलाल कौशिक जी,अरुण चौहान जी,अमृता प्रदीप कौशिक जी ने आशीर्वचन प्रदान कर संबोधित किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विकासखंड कोटा के वनांचल ग्रामों से कलाकार आए हुए थे कार्यक्रम में संयोजक के रूप में विभिन्न स्कूलों से प्राचार्य गण,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी,व्याख्याता गण,विकासखंड के सभी संकुल समन्वयक,शिक्षक,शिक्षिका,जनप्रतिनिधि,पत्रकारगण साथी उपस्थित रहे, कार्यक्रम का आभार नोडल अधिकारी श्री विजय टांडे,सह नोडल अधिकारी श्रीमती आशा दत्ता,श्री गोपाल ध्रुव ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सभी अतिथियों का आभार सह धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.रामबाबू गुप्ता,भूपेश पांडे ने किया।