मुख्यमंत्री की तखतपुर में घोषणा इस प्रकार है तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेड संख्या 30 से बढ़ाकर 50 बेड अस्पताल किया गया।तखतपुर में चौपाटी निर्माण के लिए 1 करोड़ दिया जाएगा।
नगरपालिका को एक फायर ब्रिगेड देने की घोषणा।
करन कांपा हाइ स्कूल का उन्नयन कर हायर सेकेंडरी किया गया।
मोछ में हाइ स्कूल भवन निर्माण की स्वीकृति।
तखतपुर में बाबा गुरु घासीदास जयंती उत्सव के लिए 5 लाख देने की घोषणा।
बेलतरा तहसील के ग्राम नगोई में तहसील का लिंक कोर्ट लगाने की घोषणा की गई है।