करगीरोड, कोटा :* शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा में संस्था की प्राचार्य श्रीमती आशा दत्ता के नेतृत्व एव मार्गदर्शन तथा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम प्रभारी व्याख्याता डॉ. रामबाबू गुप्ता के संचालन में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय बद्ध कार्यक्रम अनुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन में शत प्रति शत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ के तहत संस्था की 500 से अधिक छात्राओं ने अपने माता-पिता को एवं सभी वयस्क मताधिकार प्राप्त अपने परिवार को पोस्टकार्ड लेखन अभियान चला कर शत प्रतिशत मतदान हेतु आह्वान करते हुए पत्र लिखा साथ ही “शत-शत मतदान बिलासपुर जिले का अभिमान” के संदेशों के साथ एक विशाल मानव श्रृंखला “वोट” का निर्माण कर मतदाता जागरूकता हेतु अपना संदेश दिया ।इस अभियान में माता-पिता द्वारा अपने बच्चों को एक शपथ पत्र प्रदान किया जिसमें भी अपने मताधिकार का प्रयोग निश्चित रूप से करने हेतु शपथ लिया।प्राप्त शपथ पत्र को जिला निर्वाचन कार्यालय में निर्देशानुसार संग्रह कर जमा किया जा रहा है।पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व एवं संचालन संस्था की प्राचार्य श्रीमती आशा दत्ता एवं जागरूकता मतदाता जागरूकता कार्यक्रम प्रभारी डॉ. रामबाबू गुप्ता व्याख्याता के संचालन में कार्यक्रम आयोजित हुआ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की प्राचार्य श्रीमती आशा दत्ता, व्याख्याता गण श्री जी. एस. केसर, श्री व्ही. एन. पालके, श्रीमती अर्पणा लाल, डॉ आर. बी. गुप्ता, श्री एस. के. साहू, श्रीमती निर्मला बंजारे, श्री मनोज श्रीवास,श्रीमती रक्षा दुबे, श्री राकेश शर्मा , सुश्री पद्मिनी सिंह, श्री रमेश सिंह, श्री अजीत गेरा, श्रीमती श्वेता स्वर्णकार, श्री पंकज गंधर्व , श्री ओंकार गुप्ता, श्री रमऊ सिंह, श्रीमती शशि कश्यप, श्रीमती रामकुमारी यादव, श्री अजीत यादव, श्रीमती मोहनमती, श्रीमती आरती केवट एवं शाला परिवार के सभी सदस्यों सहित बड़ी संख्या में छात्राओं ने अपनी सहभागिता देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।