कोटा आत्मानंद के दो खिलाड़ी राज्य स्तरीय खेल में चयनित ।मंगलवार 05.09.2023 बिलासपुर – सात से नौ सितम्बर तक महासमुंद में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता में कोटा आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल की दो खिलाड़ियों रिषा शुक्ला और सिमरन साहू का चयन हुआ है । बिलासपुर संभाग की टीम सात से नौ सितम्बर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता में शामिल होगी ।
आत्मानंद स्कूल की दो छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होने पर संस्था के प्राचार्य के साथ ही सभी शिक्षकों ने खिलाड़ियों अच्छे खेल का प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए पूरी टीम को बधाई दी है ।
राज्य स्तरीय खेल में बिलासपुर संभाग की टीम में सेजस कोटा से रिषा शुक्ला , सिमरन साहू , सक्ती से आरती , नंदनी यादव , एश्वर्या , गोढ़ी कोरबा से नव्या , रितिका लहरे अकलतरा से ममता खैरवार ,अंतरा नेताम , संध्या खैरवार , प्रतिज्ञा खैरवार तथा रश्मि का चयन हुआ है ।