आम आदमी पार्टी कोटा के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज खांडेद्वारा दिनांक 3.9.2023 को बदलाव यात्रा रखा गया है जिसका रूट है कार्यक्रम स्थल जनपद ऑफिस के पास से नाका चौक नाका चौक से बस स्टैंड बस स्टैंड से होते हुए जनपद ऑफिस के पास हमारा बदलाव यात्रा का समापन होगा । दिनांक 1,9 ,2023 को एसडीएम ऑफिस और थाना कोटा से परमिशन ले लिया गया है । जिसमें हमारे मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब विधायक छत्तीसगढ़ की सह प्रभारीश्री गैरी बेरिंग जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। हमारा कार्यक्रम प्रातः काल 11:00 बजे से प्रारंभ होगा । जिसकी स्वागत के लिए ब्लॉक अध्यक्ष मनोज खंडे एवं कोटा विधानसभा की सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।