*गुडविल पब्लिक स्कूल कोटा में- बाल दिवस के उपलक्ष्य पर..लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ शिविर..छात्रों एवम उनके परिजनों ने कराई जँचे.. दवाएं भी की गई वितरित।*
*बिलासपुर से- कई बीमारियों के स्पेसलिस्ट डॉक्टर रहे उपलब्ध..किया परीक्षण..कोटा बीएमओ निखलेश गुप्ता एवम उनके स्टाफ का भी मिला पूरा सहयोग।*
*लैब टेक्नीशियन शमशुल पूरे समय तक रक्त जाँच करने में दी अपनी सेवाएं।*
*कोटा-बिलासपुर*- गुडविल पब्लिक स्कूल कोटा में बाल दिवस के उपलक्ष्य पर स्कूल के छात्रों और उनके अभिभावक,परिजनों तथा नगरवासियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सुबह 10 बजे से छत्रों का परीक्षण चेकअप डॉक्टरों की टीम ने किया रक्त परीक्षण भी किया गया इसके बाद छात्रों के अभिभावकों एवम परिजनों का भी स्वास्थ परीक्षण रक्त जाँच कर दावा का वितरण किया गया।
साथ ही पारा पड़ोस और नगर के लोगों ने भी स्वास्थ शिविर में पहुँच कर अपनी जाँच कराई,रक्त परीक्षण कराया, शुगर, ब्लड़प्रसर, सिकलिन, ब्लडग्रुप, की खून से संबंधित जांच कराई, साथ ही डेंटिस्ट स्पेसलिस्ट से दांतों की जाँच कराकर मेडिसिन ली,शुगर कंसल्टेंट से लोगो ने अपने शुगर के बारे में जानकारी उपचार प्राप्त किया,डाइटीशियन से शुगर, ब्लडप्रैशर, निमोनिया,ब्रोंकाइटिस,एलर्जी से पीड़ित लोगों ने अपने डाइट के बारे में जानकारी प्राप्त कर उपचार का लाभ लिया।
सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 2.30 तक गुडबिल पब्लिक स्कूल के छात्रों,टीचर्स,प्रबंधन के साथ साथ छात्रों के स्वजनों एवम जनप्रतिनिधियों,नागरिकों,प्रशाशनिक अधिकारियों,कर्मचारियों,एवम पत्रकार गणों ने भी स्वस्थ शिविर में पहुँच कर चेकअप कराया अपना अमूल्य समय देकर सहयोग दिया। स्वास्थ शिविर को सफल बनाया।
गुडबिल पब्लिक स्कूल के स्वस्थ शिविर में कई डॉक्टरों कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दी जिनमे प्रमुख रूप से बिलासपुर के डॉक्टर श्री पुरुषोत्तम सिंह चौहान, सुनील सिंह, डॉ नंदिनी, डॉ दीपक गुप्ता, अमित सिंह, रोमा यादव सहित कोटा बीएमओ श्री निखलेश गुप्ता एवम इनके स्टाफ संतोष साहू,मनोजा रानी नर्स,.सुपरवाइजर निर्मला सिदार, ईश्वर कश्यप जी, पुष्पा सोनी,भागमती साहू, राममनी यादव, जया साहू, रंजना नेल्सन, बिबेक नेल्सन,अश्वनी पैकरा, स्वास्थ शिविर में अपनी सेवाएं बीपी,फिवर,ब्लड जाँच सिकलिन,शुगर, कर तथा मेडिशिन वितरण कर दी। वंही लैब टेक्नीशियन शमशुल ने छात्रों, सहित सभी का ब्लड ग्रुप जाँच कर अपनी भूमिका निभाई,सहयोग दिया।
इस स्वास्थ शिविर में तहसीलदार श्री प्रकाश साहू जी, भाजपा जिला महामंत्री श्री मोहित जायसवाल,मंडल उपाध्यक्ष दुर्गेश साहू, कन्याशाला कोटा की प्रिंसिपल आशादत्ता मेम जी,आत्मानंद स्कूल डिकेपी के प्राचार्य श्री संतोष चिंचोलकर जी, लेक्चरर श्री चंद्रशेखर गुप्ता जी, उप पोस्टमास्टर श्री ओपी गुप्ता जी,बीपी लहरे जी,वार्ड पार्षद श्री अमरनाथ साहू जी, प्रदीप कौशिक जी, बाबा गोश्वामी जी, सहित कई जनप्रतिनिधि एवम बरिष्ठ नागरिक गणों तथा हमारे वरिष्ठ पत्रकारगण, सूरज गुप्ता-अध्यक्ष प्रेसक्लब, जावेदखान सचिव प्रेसक्लब, उपाध्यक्ष अंकित सोनी,बिकाश तिवारी ने उपस्थित होकर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से अपना सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
*स्कूल के प्राचार्य-नवीन गुप्ता ने* कहा कि छात्रों के बेहतर स्वास्थ्य की चिंता करना हमारा भी दायित्व है क्योंकि *”स्वस्थ सरीर में ही – स्वस्थ दिमाक निवास कर सकता है*” *healthy mind is healthy body* -इस लिए छात्रों के स्वास्थ परीक्षण हेतु निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर का आयोजन गुडविल पब्लिक स्कूल प्रबंधन के द्वारा किया गया है।