बच्चों को देखकर मेरा बचपन याद आ गया — डॉक्टर लीलावती साहू
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगी रोड कोटा में बाल दिवस एवं गुरु नानक जी की जयंती अर्थात प्रकाश पर्व की पावन अवसर पर विद्यालय में आनंद मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसके मुख्य अतिथि डॉक्टर लीलावती साहू,कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा गुप्ता, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गौतम गुप्ता, श्रेयांश तिवारी, भगवत प्रसाद सक्सेना ,अजय अग्रवाल, राम सजीवन गुप्ता, प्रवीण अग्रवाल एवं विद्यालय की प्राचार्य बाबूलाल साहू ने मां सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ओम, भारत माता, पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं गुरु नानक जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर लीलावती साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर में होता रहता है आज के छोटे-छोटे बच्चों के कार्यक्रम को देखकर आज मेरा बचपना याद आने लगा मैं भी जब छोटी थी तो अनेक प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेती रहती थी जिससे मुझे बड़ा आनंद और खुशियां मिलती थी। अतः इसी प्रकार कार्यक्रम में भाग ले और पढ़ाई भी करें और अच्छे नंबर लाकर अपने माता-पिता, विद्यालय ,प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्णिमा गुप्ता ने सभी भैया- बहनों की सराहना की और विद्यालय के सभी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
बाल दिवस एवं प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर विद्यालय में आनंद मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया विद्यालय की छात्र-छात्राएं उत्साह पूर्वक आनंद मेला में अनेक प्रकार के खाद्य सामग्री का स्टॉल लगाया और खरीदी- बिक्री कर आनंद उठाया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगोली, चित्रकला,नृत्य का आयोजन किया गया
इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्ष अजय अग्रवाल, सचिव राम सजीवन गुप्ता, सहसचिव भगवान प्रसाद सक्सेना, कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण अग्रवाल, श्रेयांश तिवारी, गौतम गुप्ता विद्यालय के प्राचार्य बाबूलाल साहू, प्रधानाचार्य चंद्रेश यादव, आचार्यों में राजकुमार साहू, लक्ष्मी नारायण पांडे, संतोष गंधर्व, सुख सिंह कैवर्त, श्रीमती आशा गुप्ता, कुमारी मनोरमा गुप्ता, रुपेश मलिक, सहदेव यादव, दीपराज साहू श्रीमती शोभा चौहान, श्रीमती अलका राजपूत, श्रीमती जयश्री मित्रा , लव कुमार गंधर्व, श्रीमती भारती जायसवाल,श्रीमती माधुरी मानिकपुरी, कुमारी मनीषा यादव, कुमारी अंजली लहरे, श्रीमती प्यारी मानिकपुरी, श्रीमती लक्ष्मी मानिकपुरी एवं सभी छात्र-छात्राओं के सहित अनेक अभिभावक और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे,।