बिलासपुर के कांजी हाउस में गायों की स्थिति बहुत ही दर्दनाक है कई गाय यहां आए दिन दम तोड़ती हैं उचित देखरेख के अभाव में चिकित्सा के अभाव में यहां गायों को पकड़ कर लाया जाता है और उनकी दुर्दशा हो जाती है इसका जिम्मेदार आखिर कौन है स्थानीय गरीब किसानों के कहने पर जब वहां जाकर देखा तो अति संवेदनशील मामला लगा जब लोग अपनी गए छुड़वाने जाते हैं तब पता चलता है कि वह मर चुकी है या अपाहिज हो चुकी है जहां एक तरफ गाय को मां का दर्जा दिया जाता है वहां मुक्का स्थित नगर निगम के कांजी हाउँस में ऐसा दर्दनाक मंज़र देखने को मिल रहा है