कोटा विधानसभा के सुदूर क्षेत्र सिलपहरी कारीमाटी में आदिवासी परिवार के दो सगे भाइयों की मलेरिया के कारण मृत्यु की दुःखद सूचना प्राप्त होने पर परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदना व्यक्त की और ढांढस बंधाया। माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर परिजनों को सहायता राशि दिलवाने का विशेष आग्रह किया। साथ ही प्रभावित क्षेत्र में दवा छिड़काव एवं ग्रामवासियों को मच्छरदानी उपलब्ध करवाने का निवेदन किया।