करगी रोड कोटा-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा के प्रांगण में शासन की मंशाअनुसार शाला प्रवेश उत्सव एवं सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण का आयोजन किया गया. जिसमें आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, थे. शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री आशा दत्ता की अध्यक्षता में प्रारंभ किया गया.
सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया . इस अवसर पर कन्या विद्यालय मे सरस्वती वंदना का गायन किया गया .छात्र छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत, नृत्य प्रस्तुत किया गया .
कार्यक्रम मैं कक्षा नौवीं के पालक तथा जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति अधिक संख्या में रही विद्यार्थियों की उपस्थिति रही,समस्त शिक्षक की उपस्थिति सराहनीय रही.
समस्त कार्यक्रम में छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य महोदय(आशा दत्ता) ने विद्यालय गतिविधियों के साथ-साथ गत वर्ष के परीक्षा परिणाम के बारे में अतिथियों को बताया. साथ ही सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत विद्यालय के छात्रों को साइकिल वितरण किए जाने की बात कही .श्रेष छात्राओं को पूरक सूची जारी कर साइकिल की मांग की जाएगी .
सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम में उत्साह अत्याधिक रहा तथा अधिक से अधिक संख्या में उन्हें विद्यालय आने के लिए कहा गया. कक्षा छठवीं कक्षा 9वी के छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर मिष्ठान खिलाकर सभी छात्र छात्राओं को पुस्तक वितरित की गई.
स्वागत पश्चात गत वर्ष के परीक्षा परिणाम के अनुसार कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर पुरस्कार प्रदान किया गया तथा कक्षा 9वी की छात्राओं को साइकिल वितरित किया गया.
आज के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ,उपस्तिथ रहे, कोटा नगर पंचायत अध्यक्ष अमृता प्रदीप कौशिक ,उषा बाबा गोस्वामी, गायत्री साहू, वेंकट अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष महाराज सिंह नायक, विकास सिंह, सुलेश पांडेय, के सांथ समस्त भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने कहा यहाँ की स्कूलों की जितनी समस्या है जैसे बॉउंड्री वाल ,पानी की समस्या, और बच्चो के खेलने की समस्या का समाधान हम करेंगे।