बिलासपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक बुधवार को नईदुनिया के स्थानीय संपादक डॉ.सुनील गुप्ता के तेलीपारा स्थित निवास पहुंचकर उनके पिता स्व.एम एल गुप्ता जी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री कौशिक ने डॉ. गुप्ता से कहा कि यह अपूरणीय क्षति है। माता पिता से बहुत संबल रहता है। इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे। इस दौरान उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सवन्नी, मनोज दुबे व जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष अनिल सलूजा थे। इन्होंने भी श्रद्धांजलि अर्पित की ।