अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र छात्राओं द्वारा अटल बिहारी बाजपई विश्वविद्यालय के रजिस्टर को विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में हो रहे समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया।
विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के ऐसे छात्र छात्राएं जिनका फर्स्ट सेमेस्टर का एटीकेटी क्लियर नहीं हुआ है उनका स्पेशल एटीकेटी का एग्जाम कराया जाए जिसके आधार पर उनको फोर्थ सेमेस्टर में प्रवेश दिया जा सके जिससे उनका साल बर्बाद ना हो
विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को आगे बढ़ाया गया है और उस पर ₹200 का अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा है ऐसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने कुछ कारण वर्ष अपना परीक्षा फीस नहीं जमा कर सके थे वैसे छात्र-छात्राओं को अतिरिक्त शुल्क के साथ परीक्षा फीस जमा करने में असुविधा हो रही है विद्यार्थी परिषद निवेदन करती है कि अतिरिक्त शुल्क ₹200 को माफ किया जाए । एवम फॉर्म भरने की तिथि को आगे बढ़ाया जाय।
विश्वविद्यालय एवम महाविद्यालय के स्नातक स्नातकोत्तर की छात्र छात्राओं की समय सारणी में वृद्धि की जाय इस पर विश्वविद्यालय के रजिस्टर शैलेंद्र दुबे ने तुरंत इस पर कार्यवाही करने की बात कही एवं परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि में वृद्धि की जाएगी एवम जो अब 200 शुल्क लिया जाना था वह अब नहीं लिया जाएगा इश ज्ञापन में मुख्य रूप से महानगर सह मंत्री संस्कार चौबे विश्वविद्यालय अध्यक्ष धनस्याम साहू , सुजय पांडेय, अरमान,अभिषेक, पवन, अनिमेश,आयुष, त्रिशाल,आर्यन,शिवम, श्रीजन, प्रीती, तृप्ति, मोनिता, सौम्या आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।