बिलासपुर, 24 मार्च 2024/मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शहर के शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय तिफरा में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने आकर्षक रंगोली एवं पेंटिंग के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। छात्राओं ने रंगोली बनाकर वोट के महत्व को बताया। यहां बनाए गए सेल्फी जोन में विद्यार्थियों ने सेल्फी भी ली। बिल्हा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पेंड्रीडीह में भी स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां स्व सहायता समूह की दीदियों ने सामूहिक रूप से लोकतंत्र में शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली। दीदियों ने सुवा नृत्य एवं मानव श्रृंखला बनाकर कार्यक्रम को भव्य बना दिया। सभी ने स्वीप होली मनाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नव मतदाता एवं वृद्ध मतदाता का सम्मान किया।