*कोटा मुख्य मार्ग कोटा थाना से रेलवे स्टेशन तक जर्जर एवं खराब रोड के नव निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा गया*
*करगी रोड कोटा के मुख्य मार्ग नाका से रेलवे स्टेशन के बीच थाना के पास से रेलवे स्टेशन तक खराब एवं जर्जर रोड धूल के गुब्बारे के कारण आम जनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है साथ ही बाजार में काफी बंदी दिखाई दे रही है जिसका मुख्य कारण जर्जर रोड बड़े-बड़े गड्ढे बड़े गाड़ियों का प्रवेश धूल के गुब्बारे बने हुए हैं रोड की नवीनीकरण एवं पुनः नवीन निर्माण के लिए आज दिनांक 15/03/24 को विश्व हिंदू परिषद प्रखंड कोटा अध्यक्ष विनय गुप्ता मंत्री प्रियंक अग्रहरि के द्वारा अनुविभागी अधिकारी जी राजस्व कोटा को गंभीर समस्याओं को लेकर ज्ञापन सोपा गया*