लोरमी एसडीएम श्री प्रवीण तिवारी द्वारा छपरवा टीम को धान रकबा समर्पण में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। टीम में चन्द्र प्रकाश सोनी राकेश साहू विपीन तिवारी खालेश पाते योगेश बैश हीरामणि शामिल थे अनुविभागीय अधिकारी द्धारा झंडा रोहन कर सभी अधिकारी कर्मचारियों नागरिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई। झण्डा रोहन पश्चात् उत्कृष्ट कार्य हेतु अधिकारी कर्मचारियों को मोमेंटम देकर प्रोत्साहित एवम् सम्मानित किया गया