छठ पूजा समिति ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छठ माता का प्रसाद दिया छठ पूजा समिति बिलासपुर के कार्यकारी अध्यक्ष अभय नारायण राय, प्रेमरंजन सिंह, प्रशांत सिंह, आशुतोष शर्मा ने रायपुर मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की और छठ माता का प्रसाद मुख्यमंत्री जी को दिया।
अभय नारायण राय ने बताया कि मुख्यमंत्री ने, कहा कि बिलासपुर में छठ पूजा का आयोजन बड़ी धूमधाम से होता है। छठ घाट की तारीफ होती है और समिति बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं। मुख्यमंत्री जी ने यह भी कहा कि अरपा में बारह महीने पानी भरा रहे इसके प्रयास किये गए हैं। आने वाले वर्षों में अरपा के तट पर और अधिक लोग पूजा कर सकें। अगले वर्ष छठ पूजा में आने का निमंत्रण भी मुख्यमंत्री जी को दिया।