ये पूरा मामला बिलासपुर जिले के कोटा ब्लाक के छेरकाबांधा स्थित वेलकम डिस्टलरीज प्रा.लि. शराब फैक्ट्री का है जहां पर पीपरपारा शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल है उसके पास में शराब फैक्ट्री का बना हुआ (लैगून) बायो कम्पोस्ट के स्टोरेज हैl जहां वेलकम से निकला वेस्ट मटेरियल जो सडा़ हुआ अपशिस्ट प्रदार्थ जिसके डालने के कारण सरकारी स्कूल के बच्चें परेशान हो रहे उन्हे इस वजह से स्वास्थ और शिक्षा दोनों की समस्या हो रही है जिसके बारें में शासकीय पूर्व माध्यिमक शाला पीपरपारा (छेरकाबांधा) के प्रधान पाठक और शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नें वेलकम प्रबंधन को पत्र लिखकर उनके कारनामों से अवगत कराया है जिसकी प्रतिलिपी एसडीएम कोटा और बीईओ को देकर उचित कार्यवाही के लिए आवेदन सौंपा है l
करगीरोड कोटा – सरकारी स्कूल के बच्चें इन दिनों वेलकम शराब फैक्ट्री से निकलनें वाले अपशिस्ट प्रदार्थ की बदबू से बहुत ज्यादा परेशान हो रहे है पढाई के साथ उनका माध्यान्ह भोजन में भी प्रभावित हो रहा है सिरदर्द के साथ उल्टी और वायु प्रदुषण की मार स्कूल के बच्चे शिक्षक और शाला प्रबंधन समिति झेल रही है l
अपको बताते चलें की वेलकम डिस्टलरीज का यह धमाकेदार बदबू से लोग तो परेशान ही है साथ ही उस क्षेत्र के किसान भी खेतों के बंजर होने से भी परेशान और यहां आसपास के बोर का पानी भी पीने योग्य नही है ये सब यहां तरल अपशिस्ट प्रदार्थ के भूमिगत होने के कारण है l अगले अंक में वेलकम से होने वाली समस्या से जूझते क्षेत्र के समस्या से होंगे रूबरू l
प्रधान पाठक कृष्ण कुमार क्षत्रीय नें बताया कि वेलकम के अपशिष्ट प्रदार्थ के स्कूल के पास डाले जानें से बच्चों को काफी परेशानी हो रही इसकी बदबू से सरदर्द, उल्टी की समस्या हो रही है बदबू से हमें पढानें में भी दिक्कत हो रही है वैसे भी वेलकम के प्रदुषण से भी परेशान l बदबू दार माहौल से अब दिक्कत हो रही है l
शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पंचराम साहू का कहना था कि वेलकम प्रबंधन नें बायो कम्पोस्ट के पास जोकि स्कूल से नजदीक लगा हुआ है वहां पर सडा हुआ तरल प्रदार्थ डालवा देता है जो कि बीमारीयों को बढा़ रहा है स्कूली बच्चे सिरदर्द और उल्टी से परेशान हो रहे है माध्यान्ह भोजन भी इससे प्रभावित हो रहा है पूरा वातारण दूषित हो गया है इसकी लिखित शिकायत की गई है और जांच में भी यह सही पाया गया है l
बहरहाल देखना होगा कब तक इस गंभीर समस्या से स्कूली बच्चों को छुटकारा मिलता है और वेलकम प्रबंधन इसे कितनी गंभीरता से लेता है l वैसे भी वेलकम से यह वेस्ट मटेरियल ट्रेक्टर में भरकर कोटा नगर की सडकों से भी होकर गुजरता है तो पूरे नगर के वातावरण को प्रदुषित करता है
डायरिया का शिकायत कुछ दिन से कोटा स्वास्थ्य केंद्र में भीड़ लगी है बीमारियों से कोटा नगरवासी परेशान उसके अलावा बदबू का भी कहर जारी
इस पर भी जल्द ही नगरवासी शिकायत करने वाले है कोटा शहर के बीच से निकलती है गंदी बदबू दार गाडियां के साथ अगला पार्ट 02 जल्द
विस्तारित से ।।।।