इस कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के अध्यक्ष वेंकटलाल अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में एवं कोषाध्यक्ष वासुदेव रेड्डी की अध्यक्षता एवं विद्यालय के व्यवस्थापक अजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष राम सजीवन गुप्ता, सह सचिव संतोष जयसवाल , संस्थान प्रतिनिधि फुलवारी राम यादव, पर्यवेक्षक नरेंद्र श्रीवास्तव एवं विद्यालय के प्राचार्य बाबूलाल साहू ने मां सरस्वती, ओम एवं भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधि विधान से कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया*
उद्घाटन के अवसर पर वेंकट लाल अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए सभी भैया बहनों को खिलाड़ी भावना के साथ खेल का प्रदर्शन करने एवं अपने विद्यालय और माता पिता का नाम रोशन करने के लिए आशीर्वाद प्रदान किया*
*खो खो प्रतियोगिता में शिशु वर्ग से लड़कों में कोटा प्रथम, मुंगेली द्वितीय , लड़कियों में कोटा प्रथम, मुंगेली द्वितीय , बाल वर्ग से लड़कों में कोटा प्रथम, मुंगेली द्वितीय, लड़कियों में कोटा प्रथम, मुंगेली द्वितीय, किशोर वर्ग में लड़कों में कोटा प्रथम, लड़कियों में सकरी प्रथम, सरगांव द्वितीय, तरुण वर्ग से लड़कों में मुंगेली प्रथम , सरगांव द्वितीय , लड़कियों में कोटा प्रथम, मुंगेली द्वितीय का स्थान रहा*
*कबड्डी प्रतियोगिता में बाल वर्ग लड़कों में सकरी प्रथम ,लड़कियों में तखतपुर प्रथम, सरगांव द्वितीय, किशोर वर्ग लड़कों में सकरी प्रथम, लोरमी द्वितीय, तरुण वर्ग लड़कों में सकरी प्रथम, सरगांव द्वितीय , लड़कियों में सरगांव प्रथम स्थान लेकर अपने एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया*
*कार्यक्रम के समापन के अवसर पर विद्यालय की व्यवस्थापक अजय अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य, उपाध्यक्ष राम सजीवन गुप्ता की अध्यक्षता एवं देवेंद्र सिंह ठाकुर की विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम का समापन किया गया । समापन के अवसर पर सभी खिलाड़ी बंधु- भगिनी को पुरस्कार से नवाजा गया*
*इस अवसर पर मुख्य अतिथि अजय अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है हारने पर दुखी नहीं होना चाहिए एवं विजई होने पर अत्यधिक उत्साहित भी नहीं होनी चाहिए*
*इस अवसर पर विद्यालय की सभी आचार्य एवं अन्य विद्यालय से आए हुए सभी आचार्य उपस्थित थे*