जिलाध्यक्ष भोला शंकर साहू ने प्रदेश महामंत्री श्री राम नरेश अजगल्ले जी एवं प्रदेश संगठन मंत्री श्री बिहारी लाल बरेठ के सहमति उपरांत श्री कुमार जीव खटर्जी को सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फ़ेडरेशन जैजैपुर ब्लाक अध्यक्ष एवं श्री राधेश्याम यादव को सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फ़ेडरेशन जिला सक्ति का जिला सचिव के पद पर मनोनीत किया गया।*
*सहायक शिक्षक एवं समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला सक्ति ने आशा एवं विश्वास जताया कि श्री कुमार जीव खटर्जी एवं श्री राधेश्याम यादव सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फ़ेडरेशन को मजबूत करते हुए सभी सहायक शिक्षक , शिक्षक ,एवं प्रधान पाठक साथियों के हित में अपना अमूल्य योगदान देंगे*
कुमार जीव खटर्जी को ब्लॉक अध्यक्ष एवं राधेश्याम यादव को जिला सचिव बनाए जाने पर जैजैपुर विकासखंड के सभी शिक्षक साथियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दोनों को शुभकामनाएं एवं आशीष प्रदान किया ।
*छ ग सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फ़ेडरेशन जिला सक्ति* मैं इससे पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष श्री रामलाल निराला थे जिन्होंने पदोन्नति होने के पश्चात अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था क्योंकि वहां पदोन्नत होकर जांजगीर जिला चले गए हैं जिसके चलते जैजैपुर ब्लॉक अध्यक्ष का पद रिक्त था उस पर श्री कुमार जीव खतर्जी को मनोनीत किया गया उसी तरह जिला सचिव के पद पर इससे पूर्व रामेश्वर आदित्य थे जिनका पदोन्नति होकर वह जांजगीर जिला चले गए जिससे जिला सचिव का पद रिक्त हो गया था उस पर राधेश्याम यादव जी को मनोनीत किया गया ।