जिला उपाध्यक्ष प्रकाश साहू की अनोखी पहल अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में सक्षम सेवा संस्थान (छ्.ग.)के माध्यम से विशाल नेत्रदान शिविर का आयोजन कालेज के आडोटोरियम हाल में किया गया , जिसमे संस्थान के प्रमुख अनूप कुमार पाण्डेय एवं उनकी टीम उपस्थित रहे,जिसमे 59 रजिस्ट्रेशन किया गया,जिसमे अनेक समाज सेवी एवं युवा साथियों का योगदान रहा,उक्त कार्यक्रम के बारे में प्रकाश साहू ने बताया कि,देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने मन की बात के 99 एपिसोड में देश वाशियों से अंगदान करने की बात कही थी, जिससे प्रेरणा लेकर यह नेत्रदान शिविर का आयोजन किया गया संस्थान के प्रमुख पांडेय जी ने नेत्रदान करने की कुछ जानकारी दे जिसमे वो बोले कि नेत्रदान करने का जो भ्रामिक बातें है कि पूरा आंख को ही निकाल लिया जाता है,,ये गलत है सिर्फ़ आंख का जो अपारदर्शी परत होता है उसे से उपयोग में लाया जाता है,न कि पूरा आंख निकाल लिया जाता है,,अन्य और भी कुछ बाते बताई, तथा आयोजन के समापन पश्चात प्रकाश साहू ने सभी साथियों का आभार व्यक्त किया,,