शवयात्रा निकली गयी है
ABVP जिला संयोजक मोहन वैष्णव ने बताया कि पुतला दहन करने से पहले CGPSC चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के पुतले की शवयात्रा भी निकाली गई। उन्होंने कहा कि अगर CGPSC में इस तरह से चयन होगा, तो फिर प्रदेश को अच्छे अफसर कहां से मिलेंगे।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पेंड्रा कमलेश बींझवार SFD प्रमुख वाशु गुप्ता महाविद्यलाय प्रमुख आयुष विश्वकर्मा विक्की जायसवाल आकाश जायसवाल राहुल साहू मनु राजपूत गोविंद गोस्वामी श्रेष्ट शर्मा अमन बारी धनंजय प्रकाश जायसवाल कृष्णा देव अंश मानिकपुरी पृथ्वी मानिकपुरी उपस्थित थे पीएससी चेयरमैन पर अपने करीबियों को नौकरी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस वजह से मेहनत करने वाले लाखों अभ्यर्थियों के मन में मायूसी है। उन्होंने चयन प्रक्रिया में लेनदेन की आशंका भी जताई।बता दें कि CGPSC के चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी पर अपने बेटे समेत परिवार के कई सदस्यों का बड़े पदों पर चयन कराने का आरोप लगाया है। यह प्रदेश का सबसे बड़ा घोटाला है, जिसमें पीएससी के बड़े अधिकारी के परिवार वालों के नाम टॉप-10 लिस्ट में शामिल हैं।