एसडीएम सर कोटा ने विकासखंड के शिवतराई में नरवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी योजना में निर्मित गौठान एवं चारागाह का निरीक्षण किया। उन्होंने स्व सहायता समूह के महिलाओं के लिए बने शेड को भी देखा। उसके और अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। शिवतराई में निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम सर ने गौठान में निर्मित पानी टंकी, कोटना,चारागाह तथा पशुओं के लिए बने शेड चबूतरा निर्माण का निरीक्षण किया एसडीएम कोटा ने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में मवेशियों को गौठान में लाने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने गोठान संचालित समिति के सदस्यों से मवेशियों को अच्छे से देखभाल करने के निर्देश दिए। गौठानों में मवेशियों के लिए पर्याप्त चारे की व्यवस्था एवं गौठानों में फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिए। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर पियूश तिवारी सर, प्रांजल मिश्रा सर तहसीलदार, नायाब तहसीलदार मेडम जी ,जनपद के कमर्चारी ग्रामीण उपस्थित थे।