बिदावल गांव में एक महिला जंगल में जलाऊ बिनने गई थी वहां अचानक से जंगली वन भैंसा ने कर दिया हमला मौके में ही महिला बेहोश हो गई फिर गांव वाले के द्वारा कोटा स्वास्थ्य केंद्र रात में लाया गया स्वास्थ्य केंद्र लाने के बाद पता चला की महिला का एक पैर टूट चुका था और गले में भी चोट आया था कोटा हॉस्पिटल से 55 वर्षीय महिला अहिल्याबाई को बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया गया है