जिसके चौथे दसवें दिन चपोरा ने खेलगाँव नवागॉंव को और सिलदहा ने रानिबछाली की टीम को हराकर माँ महामाया पंचयात स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया है इस संबंध में जानकारी देते हुए चैयरमेन राम प्रसाद मिश्रा फाउंडेशन कोटा जीवन मिश्रा ने बताया कि युवाओं को खेल मैदान में आगे लाने के कोटा विधानसभा अंतर्गत आने वाले रतनपुर जोन के समस्त 22 पंचायतों के मध्य पंचायत स्तरीय माँ महामाया टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हाई स्कूल खेल मैदान चपोरा में किया जा रहा है इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरुष्कार 15001 रु व ट्रॉफी द्वितीय पुरुष्कार 7001 रु व ट्रॉफी प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 1500 रु व ट्रॉफी व फाइनल में मैन ऑफ द मैच500 रु व ट्रॉफी राम प्रसाद मिश्रा फाउंडेशन कोटा चैयरमेन जीवन मिश्रा द्वारा प्रदान किया जाएगा रविवार को प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच सिलदहा विरुद्ध रानिबछाली के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर रानिबछाली की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुवे सिलदहा की टीम।निर्धारित 6 ओवर के मैच में 4 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाये सिलदहा की ओर से सलामी बल्लेबाज भगत ने 6 छक्के व 2 चौके की मदद से 47 रन बनाए 100 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुवे रानिबछाली की टीम अंतिम ओवर में 5 विकेट पर 81 रन ही बना और मैच 9 रन से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई में इस मैच के मैन ऑफ द मैच सिलदहा टीम के कप्तान भगत रहे बृजपाल रहे दूसरा मैच खेलगाँव नवागॉंव विरुद्ध चपोरा के बीच खेला गया जिसमें चपोरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुवे 69 रन बनाए चपोरा की तरफ से सलामी बल्लेबाज नोबल ने 4 छक्के व 2 चौके की मदद से 38 रन बनाए खेलगाँव की ओर से गौतम ने 2 ओवर में 1 ओवर मैडन फेका और 12 रन खर्च कर 2 विकेट लिए गोविंदा जायसवाल ने 1 ओवर में 4 रन खर्च कर 1 विकेट लिए 70 रन का पीछा करते हुवे खेलगांव की टीम 50रन ही बना पाई और मैच 20 रन से हार गई इस मैच के मैन ऑफ द मैच प्रशांत जायसवाल रहे जिन्होंने 3 कबक्के की मदद से 24 रन बनाए व 2 विकेट भी प्राप्त किये दोनो सेमीफाइनल के मुख्य अतिथि अध्यक्ष ब्लॉक कबड्डी संघ कोटा राजेन्द्र जगत व ब्लाक कबड्डी संघ के सभी पदाधिकारियों द्वारा मैडल पहनाया गया इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए गोवर्धन आर्मो, ओमकार जायसवाल ,डेविड जायसवाल, अमित जायसवाल,राजू यादव , रामू यादव,प्रशांत जायसवाल, नोबल करपेय, सुधांशु जायसवाल, ओमप्रकाश, पुष्पराज राजपूत, जयप्रकाश, ओमप्रकाश, चंद्रभान मरावी आदि जुटे हुवे है