- आज करगी रोड कोटा के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक 450 छात्राओं को फल (केला एवं सेव)का वितरण कोटेश्वर महादेव सेवा संस्थान के संतोष दुबे एवं मोहन कोरी, राजेंद्र अग्रहरी एवं सदस्यों के द्वारा किया गया।*
*प्राचार्य एवं विद्यालय परिवार मौजूद रहे इसी तरीका से कोटेश्वर महादेव सेवा संस्था आगे भी अच्छे काम करते रहेगी