सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगी रोड कोटा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सरस्वती शिशु मंदिर कोटा के तत्वावधान में एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, कार्यक्रम के अध्यक्ष वेंकटलाल अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि अरुण चौहान अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर, लव कुश कश्यप प्रदेश सदस्य भाजपा, अमृता प्रदीप कौशिक अध्यक्ष नगर पंचायत कोटा, अजय अग्रवाल उपाध्यक्ष नगर पंचायत कोटा, विद्यालय के व्यवस्थापक राम सजीवन गुप्ता, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर, प्रबंधकारिणी सदस्य उत्तम अग्रवाल प्राचार्य बाबूलाल साहू, मोहित जायसवाल जिला महामंत्री भाजपा, गायत्री साहू जिला महामंत्री भाजपा, बाबा गोस्वामी, प्रदीप कौशिक आदि अनेक भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता, आम नागरिक विद्यालय के आचार्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस अवसर पर जनमानस को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि धरती की है यही पुकार पेड़ लगाओ हर एक द्वारा, उन्होंने आगे कहा कि हमारे जीवन में वृक्ष का इतना महत्व है कि वृक्ष के बिना हम अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकते । वृक्ष जीवन दायिनी ऑक्सीजन हैं, यदि ऑक्सीजन ना हो तो इस संसार में जीवन ही नहीं रहेगा।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के सहित सभी लोगों ने विद्यालय प्रांगण में स्थित कालों का काल महाकाल का पूजन अर्चन कर भगवान शिवजी से आशीर्वाद लिए।