*कोटा- बिलासपुर*- सम्पूर्ण भारत मे 14 नवम्बर 2024 बच्चो के प्यारे चाचा नेहरू जी जो भारत के प्रथम प्रधानमंत्री थे कि याद में चिल्ड्रेन दिवस बाल दिवस के रूप में मनाया गया।
गुडविल पब्लिक स्कूल कोटा में चिल्ड्रेन दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू जी की याद में दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम की सुरुवात की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बच्चो ने टीचर्स स्टाफ के साथ सेलिब्रेशन किया। टीचर्सगण बच्चो को नाटक के माध्यम से बच्चों को मोबाइल से होने वाले दुस्प्रभाव को बताया, मोबाइल आने के पहले की जीवन शैली और मोबाइल आने के बाद की जीवन शैली और मोबाइल से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बहुत ही अच्छे ढंग से विस्तार से बताया। बच्चो ने नाटक देख कर मोबाइल घर मे न चलाने का संकल्प लिया।
गुडविल पब्लिक स्कूल कोटा के प्रबंधन एवम टीचर्स स्टाफ ने बच्चों को बाहर पर्यावरण स्थल-साईं धाम पर भ्रमण कराया साथ ही सभी को पर्यावरण नेचर के साथ कैसे रहना चाहिए, नेचर का हमारी लाइफ पर क्या प्रभाव पड़ता है के बारे में बताया गया। सभी ने साथ साथ लंच में साउथ इंडियन ब्यानजन का लुत्फ उठाया। और कई तरह के स्वास्थ बर्धक खेल खेल कर चिल्ड्रेन्स डे सेलीब्रेट किये।