करगी रोड कोटा : शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा में “एक पेड़ मां के नाम” राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत पौधारोपण का विशाल एवं भव्य आयोजन किया गया।
संस्था की प्राचार्य समिति आशा दत्ता के मार्गदर्शन में आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में सभी अतिथियों द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” पर पौधरोपण का विशाल कार्यक्रम आयोजित किया।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव जी प्रदेश मंत्री भाजपा, एवं श्री लव कुश कश्यप जी प्रदेश सदस्य भाजपा, श्री वेंकट अग्रवाल जी जिला संयोजक, श्री सुलेश पाण्डेय जी मंडल महामंत्री कोटा, श्री प्रदीप कौशिक जी अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत, श्री रामलाल साहू जी, श्री महाराज सिंह नायक जी मंडल अध्यक्ष कोटा, श्री लखन साहू जी पार्षद, श्री नरेंद्र गोस्वामी जी विधि प्रकोष्ठ, श्री विकास सिंह ठाकुर जी समाजसेवी, श्री गणेश राम साहू जी, श्री मोहन श्रीवास जी, श्री दुर्गेश साहू जी समाजसेवी, सुश्री अंजना चौकसे, श्री शिवमान खुसरो जी, श्री संजू यादव जी श्री सुशांत साहू जी, श्री जितेंद्र बंजारे जी, श्री नंदू सिंधी जी, श्री राजकुमार साहू जी, डॉ. आर. बी. गुप्ता व्याख्याता सहित संस्था के सभी व्याख्याता- शिक्षक व बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मॉं सरस्वती जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण तथा सरस्वती वंदना से हुआ।
अतिथियों का स्वागत संस्था की प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा पुष्पहार व स्वागत गीत से छात्राओं ने किया।
इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य श्रीमती आशा दत्ता ने सभी का स्वागत करते हुए विद्यालय की प्रमुख आवश्यकताओं ध्यान आकृष्ट करते हुए खेल मैदान समतलीकरण, बाउंड्री वाल एवं मंच निर्माण की मांग रखी।
मुख्यातिथि श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने अपने उद्बोधन में संस्था की सभी मांगो को प्राथमिकता से पूर्ण करने का वचन देते हुए कहा कि जो विद्यालय की समस्याओं को हल नहीं कर सकते वो जनप्रतिनिधि नहीं हो सकते। उन्होंने ने अपने सम्बोधन में छात्राओं को देश का भविष्य बताते हुए उनके लिए भविष्य में हर सम्भव सहयोग करने का अपनी पूरी टीम की ओर से आश्वासन दिया।
उन्होंने वर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग एवं प्रकृति में हो रहे असन्तुलन के कारण अनेक प्राकृतिक आपदाओं से बचने हेतु अधिक से अधिक संख्या में सभी के द्वारा पौधरोपण की जाने का आह्वान किया। “धरती मां की हरियाली से ही हमारा जीवन खुशहाली”। उन्होंने सभा में ऊंचे स्वर में नारा लगवाया कि ” जहाँ हरियाली है- वहाँ खुशहाली है”।
कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. रामबाबू गुप्ता व्याख्याता द्वारा करते हुए अंत में संस्था की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया।
संस्था के श्रीमती आशा दत्ता प्राचार्य, व्याख्याता एवं शिक्षकगण श्री जी. एस. केसर, श्री व्ही. एन. पालके, श्रीमती अर्पणा लाल, डॉ. रामबाबू गुप्ता, श्रीमती निर्मला बंजारे, श्री रमेश सिंग, श्री मनोज श्रीवास, श्रीमती रक्षा दुबे, श्रीमती पद्मिनी, श्रीमती मनोजिनी भानु, श्री जे .पी. ध्रुव, श्री दिलीप मिश्रा, श्री अजीत गेरा, श्री हेमेंद्र श्रीवास्तव, श्री दीपक राजवाड़े, श्रीमती प्रसन्ना पाण्डेय, श्रीमती श्वेता स्वर्णकार, श्री पंकज गन्धर्व, श्री राजकुमार कोरी , श्री आलोक सोनी, श्रीमती शारदा मिश्रा, कु. दीक्षा पाण्डेय, श्री अजित यादव, श्रीमती राजकुमारी यादव, श्रीमती मोहनमती, श्री लक्ष्मी यादव, श्रीमती श्यामा सहित सभी का सराहनीय योगदान रहा।